Home अंतरराष्ट्रीय लेबनान में मारा गया सऊदी अरब के एक विपक्षी दल का नेता

लेबनान में मारा गया सऊदी अरब के एक विपक्षी दल का नेता

बेरूत, 11 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सऊदी अरब के एक विपक्षी दल ने रविवार को कहा कि लेबनान की राजधानी बेरूत में उसके एक संस्थापक सदस्य की हत्या कर दी गयी। ‘नेशनल असेंबली पार्टी’ ने कहा कि उसके संस्थापक सदस्य माने अल-यामी ‘‘संदिग्ध परिस्थितियों’’में मारे गए हैं।

पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘हत्या की खबर के बाद से पार्टी और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।’’ बयान में ये भी कहा गया, ‘‘पार्टी इस देश के लोगों को खतरे में डालने, उन्हें निर्वासन में और असुरक्षित वातावरण में रहने के लिए मजबूर करने के लिए सऊदी अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराती है।’’

बयान के अनुसार, लेबनान के आंतरिक सुरक्षा बलों ने एक बयान जारी कर कहा कि अल-यामी के दो भाइयों ने शनिवार शाम दक्षिणी बेरूत के उपनगर दहियाह में चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी। दोनों भाई हिरासत में हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से अल-यामी की हत्या की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह

नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…