दालों, चने में नरमी, खाद्य तेलों, अनाजों, चीनी में टिकाव
नई दिल्ली, 11 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विदेशों में खाद्य तेलों में गिरावट के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में शुक्रवार को इनके दाम अपरिवर्तित रहे। तेलों के साथ अनाजों और चीनी की कीमतों में भी टिकाव रहा जबकि दालों और चने के भाव टूट गये। तेल-तिलहन: वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा 131 रिंगिट लुढ़ककर 3,713 रिंगिट प्रति टन पर रह गया। जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.40 सेंट टूटकर 70.06 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। स्थानीय बाजार में आवक और उठाव में संतुलन से सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, पाम ऑयल, सोया तेल और वनस्पति के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…