Home मनोरंजन दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के परिवार से मिलने रामेश्वरम पहुंची अभिनेत्री संचिता
मनोरंजन - July 26, 2022

दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के परिवार से मिलने रामेश्वरम पहुंची अभिनेत्री संचिता

चेन्नई, 25 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित तमिल फीचर फिल्म सुधु कवुम सहित कई तमिल और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री संचिता शेट्टी दिवंगत राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के परिवार से मिलने रामेश्वरम पहंचीं।

संचिता शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत राष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों के साथ शूट की गई तस्वीरों की एक श्रृंखला पोस्ट की और लिखा, पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सर रामेश्वरम के जिस घर में रहते थे, उस घर में आकर धन्य हो गयी।

सलीम सर और उनके पिता से मिलकर धन्य हुं- बहुत बड़ा सम्मान। इस अवसर के लिए सेंदुरन सर की आभारी हूं।

अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि, उन्हें ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को प्यार से पीपुल्स प्रेसिडेंट भी कहा जाता है।

उन्होंने कहा, द वेरी बेस्ट ऑफ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम – द राइटियस लाइफ पुस्तक की एक प्रति प्राप्त की। इस पुस्तक में पूर्व राष्ट्रपति द्वारा लिखे गए निबंधों का संग्रह है।

यह बताते हुए कि यह मेरे जीवन में मेरे सबसे अच्छे क्षणों में से एक था, अभिनेत्री ने कहा, अब्दुल कलाम सर हमेशा सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं – बच्चे हो या युवा। मैं आज उनमें से एक हूं। अब्दुल कलाम सर के परिवार से मिल कर गर्व महसूस कर रही हूं और आगे कहा, सादा जीवन, उच्च विचार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह

नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…