इस अमेरिकी शहर में जुलाई अब तक का सबसे गर्म महीना
वाशिंगटन, 02 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिकी राज्य यूटा की राजधानी साल्ट लेक सिटी में जुलाई 2022 अब तक का सबसे गर्म महीना दर्ज किया गया, जहां औसत तापमान लगभग 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सोमवार को एक रिपोर्ट में स्थानीय टेलीविजन स्टेशन केयूटीवी के हवाले से बताया कि, यह औसत जुलाई से लगभग 3 डिग्री अधिक गर्म है और पिछले सबसे गर्म जुलाई की तुलना में लगभग 0.56 डिग्री अधिक गर्म है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि, जुलाई 2022 में भी 18 दिनों तक तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा जो कि एक रिकॉर्ड है।
पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम अमेरिका के हर हिस्से में 2000 और 2020 के बीच दीर्घकालिक औसत की तुलना में उच्च औसत तापमान का अनुभव हुआ है और इस क्षेत्र के बड़े हिस्से में 2000 से सूखे की स्थिति का अनुभव हुआ है।
नेचर क्लाइमेट चेंज जर्नल में फरवरी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, इस क्षेत्र के उच्च तापमान और कम वर्षा के स्तर के कारण, यूएस साउथवेस्ट में एक बड़ा सूखा कम से कम 1,200 वर्षों में सबसे खराब है।
यूटा की ग्रेट साल्ट लेक, पश्चिमी गोलार्ध की सबसे बड़ी खारे पानी की झील, ऐतिहासिक सूखे के बीच जुलाई में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई।
धुआं-धुआं हुई दिल्लीत, एक्यूआई ने छूआ आसमान
नई दिल्ली, 01 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दीपावली में जलाए गए पटाखों की वजह से दिल्ली…