Home खेल भारतीय टीम ने तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वाड मैच पूरा किया
खेल - June 14, 2021

भारतीय टीम ने तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वाड मैच पूरा किया

साउथम्पटन, 14 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मुकाबले को देखते हुए तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वाड मैच पूरा कर लिया है। इस दौरान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का अवसर मिला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, इंट्रा स्क्वाड मैच सिमुलेशन का तीसरा दिन खत्म हुआ जहां टीम ने लय पकड़ने की कोशिश की। तीसरे दिन हनुमा विहारी और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की। हनुमा का हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस दौैरान कवर ड्राइव खेलते देखे गए। कोच रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम की बालकॉनी से खिलाड़ियों के खेल पर नजर रखी। भारतीय टीम सोमवार को निर्धारित 10 दिनों के क्वारंटीन में बाहर आएगी और डब्ल्यूटीसी की तैयारियों के लिए जुट जाएगी। खिलाड़ी गत तीन को साउथम्पटन पहुंचे थे। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के बाद सोमवार की दोपहर तक यहां पहुंचेगी। डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला ऐसा पहला मैच है जो भारतीय टीम तटस्थ स्थल पर खेलेगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…