Home व्यापार सेम्बकॉर्प 2,780 करोड़ रुपये में करेगी वेक्टर ग्रीन का अधिग्रहण
व्यापार - November 13, 2022

सेम्बकॉर्प 2,780 करोड़ रुपये में करेगी वेक्टर ग्रीन का अधिग्रहण

नई दिल्ली, 13 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज भारत में अपने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के विस्तार के लिए 2,780 करोड़ रुपये में वेक्टर ग्रीन एनर्जी का अधिग्रहण करेगी।

सेम्बकॉर्प ने रविवार को एक बयान में इस अधिग्रहण सौदे की जानकारी देते हुए कहा कि यह सौदा संपन्न होने के बाद उसकी सकल नवीकरणीय ऊर्जा की कुल क्षमता बढ़कर 8.5 गीगावाट हो जाएगी। कंपनी ने वर्ष 2025 तक 10 गीगावाट की सकल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

सिंगापुर स्थित सेम्बकॉर्प की भारतीय इकाई सेम्बकॉर्प ग्रीन इंफ्रा लिमिटेड ने वेक्टर ग्रीन एनर्जी में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड-2 के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने कहा कि इस सौदे का अनुमानित मूल्य करीब 2,780 करोड़ रुपये है।

वेक्टर ग्रीन देश के 13 राज्यों में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन गतिविधियों से जुड़ी हुई है। इसके अधिग्रहण के बाद सेम्बकॉर्प की भारतीय इकाई की क्षमता बढ़कर तीन गीगावाट हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…