Home अंतरराष्ट्रीय रूसी राजदूत को फिर भेजा गया अमेरिका

रूसी राजदूत को फिर भेजा गया अमेरिका

मास्को, 21 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के बाद स्वदेश लौटे रूसी राजदूत को करीब तीन महीने बाद फिर से अमेरिका भेजा गया हैं। रूसी दूतावास ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच पिछले सप्ताह जिनेवा में शिखर वार्ता हुई थी। इसी दौरान दोनों नेता रूसी राजदूत अनातोली अंतोनोव की अमेरिका और अमेरिकी राजदूत जॉन सुलिवन की रूस में वापसी पर सहमत हुए थे। सुलिवन अप्रैल में मास्को से स्वदेश आ गये थे।

अंतोनोव रविवार को एयरोफ्लोट के विमान से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए और फिर वाशिंगटन पहुंचे। रूसी दूतावास ने रविवार रात ट्वीट किया कि अंतोनोव अपनी ड्यूटी पर लौट गए हैं।

बाइडन के एक टीवी साक्षात्कार के बाद अंतोनोव स्वदेश आ गए थे। इस साक्षात्कार में बाइडन ने कहा था कि पुतिन एक हत्यारे हैं। इसके बाद रूसी अधिकारियों ने सुलिवन को भी स्वदेश लौटने का सुझाव दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…