पंजाब में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया
नई दिल्ली/अमृतसर, 22 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। पाकिस्तान से भारत में घुसे एक ड्रोन को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तरनतारन जिले के फिरोजपुर सेक्टर में हरभजन सीमा चौकी के पास बुधवार रात आठ बजे मानव रहित यान को गोलीबारी कर मार गिराया गया।
बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को निशाना बनाते हुए ‘भारी’ गोलीबारी की। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब इलाके की तलाशी ली गई तो ड्रोन एक खेत में पड़ा मिला। उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाने के लिए तलाश की जा रही है कि कहीं ड्रोन से कोई खेप तो नहीं गिराई गई है।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…