शिवराज ने की मोदी से मुलाकात
भोपाल/नई दिल्ली, 26 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर प्रदेश में जनकल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर उनसे चर्चा की।
श्री चौहान ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अगले माह जनवरी में इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस, जी-20 सम्मेलन, वैश्विक निवेशक सम्मेलन और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन संबंधी विषयों पर प्रधानमंत्री श्री मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
प्रधानमंत्री इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री मोदी से वर्चुअल उपस्थित रहने एवं सम्मेलन को संबोधित करने का आग्रह किया है।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों, कार्यक्रमों और जनकल्याण की योजनाओं की प्रगति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…