Home व्यापार गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 53 अंक उछला
व्यापार - January 30, 2023

गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 53 अंक उछला

नई दिल्ली, 30 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेज गिरावट के बाद मजबूती लौटी। नुकसान पर खुलने के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त हासिल कर ली है। निवेशकों पर शुरुआती कारोबार में वैश्विक बाजार का दबाव दिखा, लेकिन जल्द ही उनका सेंटिमेंट बदला और खरीदारी शुरू कर दी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 230 अंक टूट कर 59101 के स्तर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 62 अंकों की कमजोरी के साथ 17542 के स्तर पर खुला। इस दौरान अडाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट नजर आई। फिलहाल सेंसेक्स 52.76 अंक यानी 0.089 फीसदी उछलकर 59,383.66 पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 5.45 अंक यानी 0.031 फीसदी की गिरावट के साथ 17,598.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कारोबार की शुरुआत से निवेशकों ने एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली और मुनाफावसूली किया, जिससे ये स्टॉक्स टॉप लूजर की श्रेणी में आ हो गए। वहीं, अडाणी एंटरप्राजेज, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही और लगातार निवेश से ये स्टॉक्स टॉप गेनर बने हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार सेंसेक्स 874.16 अंक यानी 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59,330.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 287.60 अंक यानी 1.61 फीसदी फिसलकर 17,604.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…