Home अंतरराष्ट्रीय अमेरिका को वित्त वर्ष 2024 के लिए एच-1बी वीजा की अधिकतम सीमा जितने आवेदन मिले

अमेरिका को वित्त वर्ष 2024 के लिए एच-1बी वीजा की अधिकतम सीमा जितने आवेदन मिले

वाशिंगटन, 28 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका को वित्त वर्ष 2024 के लिए कांग्रेस द्वारा तय एच-1बी वीजा की अधिकतम सीमा जितने आवेदन मिल गए हैं। अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने यह जानकारी दी। अमेरिकी कांग्रेस ने एच-1बी वीजा के लिए अधिकतम संख्या 65,000 तय करने का फैसला किया था।

एच-1बी वीजा, एक गैर-प्रवासी वीजा है जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति मिलती है। प्रौद्योगिक कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इसी वीजा पर निर्भर करती हैं। यूएससीआईएस ने सोमवार को कहा कि उसे 2024 के वित्त वर्ष के लिए एच-1बी वीजा के पर्याप्त आवेदन मिल गए हैं। संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि तय सीमा तक आवेदन स्वीकार किए गए। चयनित आवेदकों को इसकी जानकारी दे दी गई है कि वे एच-1बी वीजा के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…