गोयल व्यापारिक संबंधों को मजबूती देने जाएंगे फ्रांस, इटली
नई दिल्ली, 09 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अगले हफ्ते फ्रांस एवं इटली की अपनी यात्रा के दौरान व्यापार एवं निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के कारोबारी दिग्गजों एवं नेताओं के साथ कई बैठकें करेंगे।
वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि गोयल 11 से 13 अप्रैल तक फ्रांस एवं इटली के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ प्रमुख भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) का एक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा।
बयान के मुताबिक, गोयल 11 अप्रैल को फ्रांस के विदेश व्यापार मंत्री ओलिवर बेख्त के साथ भारत-फ्रांस कारोबार सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन में एक हरित भविष्य के निर्माण, नई प्रौद्योगिकी, रक्षा सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
गोयल का फ्रांसीसी कारोबारी दिग्गजों के साथ मुलाकात और सीईओ की एक गोलमेज बैठक में शिरकत करने का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा वह पेरिस में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी संवाद करेंगे।
गोयल इटली के अपने दौर पर वहां के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी के साथ मुलाकात करेंगे। उनका इटली की शीर्ष कंपनियों के सीईओ से द्विपक्षीय मुलाकातों का भी कार्यक्रम है। वाणिज्य मंत्री इटली के उद्यम मंत्री एडॉल्फ उर्सो के साथ भी एक बैठक करेंगे।
फ्रांस भारत में 11वां बड़ा विदेशी निवेशक है। वित्त वर्ष 2021-22 में दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 12.42 अरब डॉलर रहा था। वहीं इटली भारत के लिए शीर्ष पांच यूरोपीय साझेदारों में से एक है।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…