Home व्यापार रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.52 प्रति डॉलर पर
व्यापार - June 7, 2023

रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.52 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 07 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.52 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले बाजार भागीदार सतर्क रुख अपना रहे हैं जिससे रुपया सीमित दायरे में है। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक बृहस्पतिवार को रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखेगा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.56 पर खुलने के बाद 82.52 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में आठ पैसे की बढ़त है। मंगलवार को रुपया 82.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत गिरकर 104.10 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत के नुकसान से 76.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…