Home अंतरराष्ट्रीय असांजे ने अमेरिकी न्याय विभाग के साथ किया समझौता

असांजे ने अमेरिकी न्याय विभाग के साथ किया समझौता

वाशिंगटन, 25 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने जासूसी अधिनियम का उल्लंघन करने के एक अपराध में दोषी होने की दलील देने के लिए अमेरिकी न्याय विभाग के साथ एक अस्थायी समझौता किया है, जिसमें उन्हें कोई अतिरिक्त जेल अवधि नहीं होगी।
विकीलीक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि श्री असांजे सोमवार को ब्रिटिश जेल से बाहर निकलकर ब्रिटेन से बाहर चले गए। सोमवार शाम को जारी अदालती दस्तावेजों के अनुसार न्याय विभाग द्वारा दायर एक पत्र में दिखाया गया है कि ‘प्रतिवादी अमेरिका की राष्ट्रीय रक्षा से संबंधित वर्गीकृत जानकारी को अवैध रूप से प्राप्त करने और प्रसारित करने की साजिश रचने के (आपराधिक) आरोप के लिए दोषी होगा। पत्र के साथ दायर की गई आपराधिक सूचना में कहा गया है कि श्री असांजे ने चेल्सी मैनिंग के साथ ‘जानबूझकर और अवैध रूप से’ साजिश रची ताकि ‘राष्ट्रीय रक्षा से जुड़े दस्तावेज़, लेखन और नोट्स प्राप्त किए जा सकें’ और ‘जानबूझकर’ दस्तावेज़ों को ‘उन लोगों को दिया जो उन्हें प्राप्त करने के हकदार नहीं थे।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…