एचडीएफसी बैंक का सीएसआर खर्च पिछले वित्त वर्ष में 945 करोड़ रुपये के पार
नई दिल्ली, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 945.31 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) खर्च दर्ज किया है। यह वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में लगभग 125 करोड़ रुपये अधिक है।
एचडीएफसी बैंक ने बयान में कहा कि उसका सीएसआर कार्यक्रम ‘परिवर्तन’ लगभग एक दशक से सक्रिय है और 28 राज्यों व आठ केंद्र शासित प्रदेशों में फैली इसकी विभिन्न पहलों ने 10 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।
सालाना रिपोर्ट के अनुसार, ‘परिवर्तन’ की विभिन्न पहलें 9,000 गांवों तक पहुंचते हुए लगभग 10 हजार घरों को प्रभावित कर चुकी हैं। इस पहल के तहत आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) में चिन्हित 112 जिलों में से 85 जिलों को लाया गया है।
एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंध निदेशक कैजाद भरूचा ने कहा, “ग्रामीण विकास, शिक्षा, कौशल संवर्धन, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय साक्षरता और पर्यावरण के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को देखते हुए हमारा लक्ष्य उन समुदायों में पर्यावरण अनुकूल और समावेशी वृद्धि का समर्थन करना है जहां हम काम करते हैं।” भरुचा अपनी अन्य जिम्मेदारियों के अलावा सीएसआर और पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) कार्यों को भी देखते हैं।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…