*धानका समाज के महान योद्धा स्वर्गीय श्री डालचंद आर्य की 18वी पुण्यतिथि पर धानका दर्पण You Tube चैनल धानका समाज को समर्पित
-: अशोका एक्स्प्रेस :-
धानका समाज के भीमराव अम्बेडकर व मसीहा स्व श्री डालचंद की 18 वी पुण्यतिथि पर श्रीगंगानगर की नई अनाज मण्डी के पल्लेदार और मजदूर यूनियन भवन मे श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया,इस अवसर पर मुख्य वक्ता अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र खर्रा थे कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज रजि व अनाज मण्डी के पल्लेदार व मजदूर युनियन के सयुक्त तत्वावधान मे किया गया,कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सोलंकी संगरिया मंडी जिला हनुमानगढ़ ने किया व
राजेन्द्र खर्रा ने स्वर्गीय श्री डालचंद आर्य को धानका समाज का भीमराव अम्बेडकर बताते हूए उन्हे श्रदासुमन अर्पित किए ओर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्ष का विस्तार से बताया, राजेन्द्र खर्रा अनाज मण्डी पल्लेदार व मजदूर युनियन के प्रधान भाई भोलू इंदौरा व उनकी टीम की सराहना करते उन्हे इसी प्रकार समाज हित के कार्य करने के लिए प्रेरित किया
इस अवसर पर धानका दर्पण You Tube चैनल का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि बोस ने करते हूए उन्हे श्रध्दांजलि दी उन्होने स्वर्गीय श्री डालचंद आर्य को धानका समाज का सच्चा सिपाही बताते हूए कार्यक्रम मे छात्र छात्राओ को स्वर्गीय श्री डालचंद आर्य के जीवन से प्रेरणा लेकर अच्छी व बेहतर शिक्षा ग्रहण कर उनसे समाज हित मे कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र को अनेक अच्छे प्रदर्शन पर स्वर्गीय श्री डालचन्द्र आर्य का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे अपने अपने क्षेत्र मे धानका समाज लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज सेवियो राकेश परमार,नत्थु लाल मोरवाल,हनुमान नागर,विनोद ढलोड,कश्मीरी लाल किराड,गोपी राम,रोहतास धानका,किशन दुग्गल,ओमप्रकाश इन्दोरा को स्वर्गीय श्री डालचंद आर्य का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
अनाज मण्डी पल्लेदार व मजदूर युनियन के अध्यक्ष कृष्ण( भोलू)इन्दोरा ने कार्यक्रम मे आए अतिथियो व सामाजिक कार्यकर्त्ताओ का धन्यवाद करते हूए कहा कि श्रीगंगानगर के लोगो को धानका समाज के मसीहा स्व श्री डालचंद के जीवनी पर प्रकाश डालकर उनकी कुर्बान की जानकारी दी जो हमारे समाज के युवाओ के मार्गदर्शन करेगी
इस अवसर पर राजेश देहराण,कर्ण बामनिया,प्रदीप,निनानिया,विजय,सोलंकी,धर्मवीर सोलंकी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…