शिवराज ने एबीवीपी की स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी
भोपाल, 09 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की स्थापना दिवस पर संगठन से जुड़े सभी विधार्थियों व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। श्री चैहान ने ट्वीट के माध्यम से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र की उन्नति व समाज के उत्थान के लिए समर्पित एबीवीपी के स्थापना दिवस की सभी युवा साथियों को आत्मीय बधाई। उन्होंने कहा कि कर्मठ युवाओं का यह अप्रतिम संगठन अविराम प्रगति पथ पर गतिमान रहते हुए राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को इसी पवित्र भाव से पूर्ण करता रहे, मेरी शुभकामनाएं। श्री चैहान ने आगे कहा कि सौभाग्य से मुझे भी एबीवीपी से जुड़कर राष्ट्र एवं समाज के उत्थान में अपना योगदान देने का अवसर मिला और यहीं से मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत भी हुई। सेवा, समर्पण, सहयोग तथा राष्ट्र एवं समाज की उन्नति के लिए समर्पित यह संगठन नई ऊंचाइयों को स्पर्श करे, यही शुभेच्छा है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…