राम चरण ने मुंबई में खरीदा सी-फेसिंग बंगला, होटल्स में रुकने की मुश्किल के बाद लिया फैसला
मुंबई, 09 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। साउथ के स्टार राम चरण ने हाल ही में मुंबई में एक सी-फेसिंग बंगला खरीदा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने खार इलाके में बंगला खरीदा है जहां से समंदर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।
राम, जो कि इन दिनों एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की शूटिंग कर रहे हैं, की पत्नी उपासना पहले ही गृह प्रवेश का कार्यक्रम कर चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, राम को मुंबई में एक प्रॉपर्टी खरीदना इसलिए जरूरी लगा क्योंकि वह कई बॉलिवुड फिल्ममेकर्स से मिल रहे थे और होटल्स में रुकने में कम्फर्टेबल नहीं थे।
राम चरण ने हाल के दिनों में कई बॉलिवुड फिल्ममेकर्स से मुलाकात की। ऐसे में वह चाहते थे कि मुंबई में उनका घर हो जाए। हैदराबाद से मुंबई की हर विजिट पर होटल्स में रुकना उनके लिए थकाऊ हो रहा था।
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो राम चरण जल्द ही जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन जैसे ऐक्टर्स के साथ ‘आरआरआर’ में नजर आएंगे। फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होनी है। इसके बाद डायरेक्टर शंकर की फिल्म पर काम शुरू करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कियारा आडवाणी लीड ऐक्ट्रेस होंगी।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…