Home देश-दुनिया बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, 16 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बलों और पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बांदीपोरा में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस दौरान तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद समेत अन्य विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…