सातव, महापात्रा को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्य सभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित
नई दिल्ली, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। राज्य सभा ने सोमवार को संसद का मानसून सत्र शुरू होने पर अपने दिवंगत सदस्यों राजीव सातव और रघुनाथ महापात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले सभापति एम वेंकैया नायडू ने श्री सातव और श्री महापात्रा तथा दिवंगत पूर्व सदस्यों दिलीप कुमार, मिल्खा सिंह, श्री बलिहारी बाबू, श्री अजीत सिंह, श्री मतंग सिंह, श्री जितेन्द्र भाई लाभशंकर भट्ट, श्री रमेश कुमार यादव रवि, श्री जगन्नाथ प्रसाद पहाड़िया, श्रीमती शांति पहाड़िया और श्री भगवती सिंह के निधन की सदन को जानकारी दी। इसके बाद सभी सदस्यों ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राज्य सभा के महासचिव दीपक वर्मा को सदन की ओर से दिवंगतों के परिजनों को शोक संदेश भेजने को भी कहा। श्री नायडू ने कहा कि ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर श्री दिलीप कुमार ने कई दशकों तक सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज किया। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से अनेक फिल्मों को यादगार बना दिया। सभापति ने श्री मिल्खा सिंह के खेलों के प्रति उनके योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि फ्लाइंग सिख कहे जाने वाले महान धावक उदीयमान खिलाड़ियों के लिए हमेशा प्रेरणादायक बने रहेंगे। श्री सिंह ने धावक के रूप में अपना कैरियर शुरू करने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। श्री नायडू ने अन्य दिवंगतों के भी जीवनवृत्त से सदन को अवगत कराया। इसके बाद श्री नायडू ने श्री सातव और श्री महापात्रा के सम्मान में सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए 12 बजकर 24 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही श्री नायडू केरल से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के श्री अब्दुल वहाब को सदस्यता की शपथ दिलाई। उन्होंने सदन के नये नेता श्री पीयूष गोयल का स्वागत किया और सदन को सूचित किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री थावरचंद गहलोत की जगह श्री गोयल को सदन का नेता नियुक्त किया है। सभापति ने श्री गहलोत के सदन संचालन में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…