Home देश-दुनिया राज्यों, निजी अस्पतालों के पास टीके की 2.60 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध: सरकार

राज्यों, निजी अस्पतालों के पास टीके की 2.60 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध: सरकार

नई दिल्ली, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदशों और निजी अस्पतालों के पास इस्तेमाल नहीं की गई कोविड-19 रोधी टीके की 2.60 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने बताया कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 42,15,43,730 से अधिक खुराकें मुहैया करायी गयी हैं। सोमवार सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 39,55,31,378 खुराकें इस्तेमाल की गयी हैं और इनमें बर्बाद खुराकों की संख्या भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की 2,60,12,352 से अधिक खुराकें अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं।

टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत 21 जून को हुई थी। नए चरण के तहत केंद्र देश में निर्मित 75 प्रतिशत टीके खरीद कर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में मुहैया करा रहा है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली, 15 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे…