Home देश-दुनिया कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ईंधन वृद्धि के विरोध में साइकिल से संसद पहुंचे

कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ईंधन वृद्धि के विरोध में साइकिल से संसद पहुंचे

नई दिल्ली, 29 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। असम से कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा गुरुवार को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में साइकिल से संसद पहुंचे। चार महानगरों सहित देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है।

बोरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, सरकार हमें संसद में ईंधन वृद्धि जैसे मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दे रही है, इसलिए हमें अत्यधिक मूल्य वृद्धि का विरोध करना होगा।

ट्विटर पर, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने लिखा, असम में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन किए गए। लेकिन अब मुख्य भूमि पर विरोध लाकर बहरे कानों को सुनाने का समय आ गया है। मैं मेरे आवास से संसद में आसमान छूती महंगाई के विरोध में साईकिल से आया हूं।

हालांकि, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार बारहवें दिन, हफ्तों में सबसे लंबी अवधि के लिए ईंधन की कीमतों में संशोधन नहीं किया है।

गुरुवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई, जबकि डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर के अपरिवर्तित मूल्य पर बेचा जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…