Home व्यापार एचएमएसआई की बिक्री जुलाई में 20 प्रतिशत बढ़कर 3,85,533 इकाई हुई
व्यापार - August 3, 2021

एचएमएसआई की बिक्री जुलाई में 20 प्रतिशत बढ़कर 3,85,533 इकाई हुई

नई दिल्ली, 03 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 3,85,533 इकाई हो गई।

कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 3,21,583 इकाई की बिक्री की थी।

एचएमएसआई की घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले महीने 3,40,133 इकाई रही, जो जुलाई 2020 में 3,09,332 इकाई थी।

एचएमएसआई के निदेशक (बिक्री और विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने एक बयान में कहा, ‘‘बाजार की स्थिति पर नजर रखते हुए धीरे-धीरे उत्पादन में बढ़ोतरी से होंडा की बिक्री जुलाई महीने में चार लाख इकाई के करीब पहुंच गई।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे अधिकांश डीलर नेटवर्क ने देश भर में परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। स्कूटर के बाद मोटरसाइकिलों के लिए पूछताछ में तेज वृद्धि देखी जा रही है। अच्छे मानसून, निजी वाहनों की बढ़ती मांग और आगामी त्योहारी मौसम के कारण बाजार में तेज सुधार की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…