कारट्रेड का आईपीओ नौ अगस्त को खुलेगा, कीमत 1,585-1,618 रुपये तय
नई दिल्ली, 03 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ऑनलाइन ऑटो मंच कारट्रेड ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने 2,999 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत 1,585 रुपये से 1,618 रुपये के बीच तय की है।
कंपनी ने बताया कि आईपीओ नौ अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली छह अगस्त को खुलेगी।
आईपीओ के तहत पूरी तरह 18,532,216 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है।
कीमत के ऊपरी छोर पर आईपीओ से 2,998.51 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…