कोविड प्रतिबंधों में ढील के कारण जुलाई में ऑटो खुदरा बिक्री में तेजी
नई दिल्ली, 09 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ऑटोमोबाइल डीलरों के निकाय फाडा ने सोमवार को कहा कि राज्यों द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए प्रतिबंधों में ढील देने के चलते जुलाई में पूरे देश में ऑटो खुदरा बिक्री तेजी से बढ़ी।
इस दौरान यात्री वाहनों, दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों सहित सभी वाहन खंडों ने मजबूत बिक्री वृद्धि दर्ज की।
जुलाई में कुल बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 15,56,777 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 11,60,721 इकाई थी।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा, ‘‘पूरा देश खुला होने के साथ जुलाई में ऑटो खुदरा बिक्री में मजबूत सुधार देखा गया। सभी श्रेणियों में मांग अधिक रही। इसके अलावा कम आधार प्रभाव की भी भूमिका है।’’
यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई 2021 में 63 प्रतिशत बढ़कर 2,61,744 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,60,681 इकाई थी।
गुलाटी ने कहा कि इस दौरान नई पेशकश और कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल के बारे में पूछताछ के साथ इस खंड में मांग मजबूत रही।
आपूर्ति-पक्ष की बाधाओं के कारण लंबी प्रतीक्षा अवधि पिछले कुछ महीनों से जारी है।
जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बन जाएगा भारत: मुख्य निर्वाचन आयुक्त
नई दिल्ली, 07 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवा…