Home व्यापार पेट्रोल डीजल में बदलाव नहीं
व्यापार - August 12, 2021

पेट्रोल डीजल में बदलाव नहीं

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में तेजी के बीच गुरुवार को देश में पेट्रोल के दाम लगातार 26 वें दिन स्थिर रहे। डीजल के मूल्य में भी लगातार 27 वें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। देश के दूसरे शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रही है। बुधवार को ब्रेंट क्रूड एक बार फिर से चढ़ कर 71 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। कल कारोबार बंद होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड एक दिन पहले के मुकाबले 0.96 डॉलर चढ़ कर 69.25 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 0.81 डॉलर चढ़ कर 71.44 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहेः
शहर का नाम–पेट्रोल (रुपयेध्लीटर)–(डीजल रुपयेध्लीटर)
दिल्ली—– 101.84—— 89.87
मुंबई——107.83—— 97.45
चेन्नई——102.49——–94.39
कोलकाता—-102.08——-93.02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बन जाएगा भारत: मुख्य निर्वाचन आयुक्त

नई दिल्ली, 07 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवा…