रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे की बढ़त के साथ 74.26 प्रति डॉलर पर
मुंबई, 23 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे की बढ़त के साथ 74.26 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से रुपये की धारणा बेहतर हुई।
फॉरेक्स कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों तथा विदेशी कोषों की निकासी की वजह से रुपये का लाभ सीमित रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 74.27 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह 13 पैसे की बढ़त के साथ 74.26 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
शुक्रवार को रुपया 74.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 93.30 पर आ गया। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…