Home देश-दुनिया नाबालिग लड़की से अपहरण के बाद बलात्कार

नाबालिग लड़की से अपहरण के बाद बलात्कार

अमेठी, 24 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय लड़की से उसकी सहेली के भाई ने कथित रूप से अपहरण कर दुष्कर्म किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से मंगलवार को बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय लड़की का आरोप है कि शनिवार 21 अगस्त को उसकी सहेली के भाई सुनील (20) ने अपनी नाबालिग बहन की मदद से उसे अगवा कर लिया और मांग में जबरन सिंदूर भरकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। उन्होंने बताया कि पीड़िता आरोपी के चंगुल से किसी तरह छूट कर घर पहुंची और परिजनों को वारदात की जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पीड़िता और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग था। मामले की जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…