Home देश-दुनिया मंगलौर विश्वविद्यालय में और अफगान विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण, आना अनिश्चित

मंगलौर विश्वविद्यालय में और अफगान विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण, आना अनिश्चित

नई दिल्ली, 25 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश में उत्पन्न अनिश्चितताओं के बीच, मंगलौर विश्वविद्यालय के अगले सत्र के लिए उपलब्ध पाठ्यक्रमों में पंजीकरण कराने वाले अफगान विद्यार्थियों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है। हालांकि, विश्वविद्यालय में सूत्रों ने कहा कि यह साफ नहीं है कि क्या विश्वविद्यालय में पहले से नामांकित विद्यार्थी देश में अस्थिर स्थिति को देखते हुए समय पर परिसर पहुंच सकेंगे। कुलपति पी एस यदापतितया ने कहा कि इस साल विश्वविद्यालय में 350 आवेदकों में से 156 आवेदनों को पंजीकरण के लिए अंतिम रूप दिया जा चुका है। इनमें से 14 विद्यार्थियों ने पीएचडी के लिए, 111 ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए और 31 ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कराया है। यदापतितया ने कहा, ‘लेकिन हम निश्चित नहीं हैं कि अफगानिस्तान की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थी समय पर पाठ्यक्रमों में शामिल हो पाएंगे या नहीं। अगर उन्हें अनुमति दी जाती है, तो उनके देर से आने की संभावना है।’’ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार (मूल्यांकन), प्रोफेसर पीएल धर्म ने कहा कि विश्वविद्यालय में वर्तमान में 53 अफगान छात्र हैं, जिनमें 22 पीएचडी पाठ्यक्रम, 13 स्नातकोत्तर और 18 स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों के छात्र यहां पाठ्यक्रम का चयन कर रहे हैं क्योंकि संस्थान ने उनकी अधिकतर आवश्यकताओं को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार किया जा रहा है और विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी इस प्रक्रिया में ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…