अब तक 30 लोगों में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई: केरल की स्वास्थ्य मंत्री
कोझिकोड, 08 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केरल में निपाह वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले 12 वर्षीय बच्चे के संपर्क में आए अब तक 30 लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने यहां पत्रकारों को बताया कि सुबह 20 और लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इससे अब तक संक्रमित नहीं पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। करीब 10 लोगों की जांच में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। अन्य 21 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और नतीजों की प्रतीक्षा है।
मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 68 लोगों को निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल से एक टीम वायरस के स्रोत का पता लगाने के मकसद से चमगादड़ों और अन्य पशुओं के नमूने एकत्र करने के लिए यहां आएगी। उन्होंने बताया कि इस खतरनाक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जांच, निगरानी और जागरूकता अभियान को तेज कर दिया गया है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…