क्रिकेट पर आतंकी साया, न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
नई दिल्ली, 21 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को बम से उड़ाने की आतंकी धमकी मिली है। बता दें कि इस समय न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं। वहीं आतंकी धमकी के बाद इंग्लैंड में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में न्यूजीलैंड मेंस क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरा रद्द किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से पाकिस्तान की फजीहत हुई। वहीं अब न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को मिल रही धमकी के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है।
बता दें कि लीसेट्सर में आज न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेलना है, उससे ठीक पहले ऐसी खबरें आना वाकई चिंताजनक है। इसकी पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की है। बोर्ड ने कहा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को एक मेल मिला है। जिसके बाद अब इसकी जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…