इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से हटी नाओमी ओसाका
इंडियन वेल्स, 23 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों में से एक नाओमी ओसाका इंडियन वेल्स बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गयी हैं। इस महीने के शुरू में यूएस ओपन में हारने के बाद ओसाका ने कहा था कि वह टेनिस से लंबे समय का अवकाश लेना चाहती है जिसके बाद संभावना बन गयी थी कि वह इस सत्र के आखिरी टूर्नामेंटों से हट सकती हैं। ओसाका ने अपने ट्विटर हैंडल पर चार से 17 अक्टूबर तक इंडियन वेल्स में होने वाले टूर्नामेंट से हटने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं अपना अगला टेनिस मैच कब खेलूंगी।’’ ओसाका चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हैं। वह अभी विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…