Home व्यापार अमेरिकी मुद्रास्फीति की वजह से अनिश्चिता से सोने में तेजी जारी
व्यापार - November 12, 2021

अमेरिकी मुद्रास्फीति की वजह से अनिश्चिता से सोने में तेजी जारी

शिकागो, 12 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स डिवीजन में सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला अमेरिका में मुद्रास्फीति की चिंता के कारण जारी रहा।

दिसंबर डिलीवरी के लिए सबसे सक्रिय सोने का अनुबंध गुरुवार को 15.6 डॉलर या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 1,863.9 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोना गुरुवार को लगातार छठे सत्र में चढ़ गया और 14 जून के बाद अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि अगर इस सप्ताह सोने की कीमतें 1,850 डॉलर के करीब रहती हैं, तो नए निवेशक प्रवाह में तेजी आने की संभावना है और 1,900 डॉलर अगला लक्ष्य हो सकता है।

चांदी की दिसंबर डिलीवरी 52.9 सेंट या 2.14 फीसदी की तेजी के साथ 25.301 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई। जनवरी डिलीवरी के लिए प्लेटिनम 17.5 डॉलर या 1.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,0 94.5 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…