Home व्यापार गो फस्र्ट 32 घरेलू उड़ानें शुरू करेगी
व्यापार - November 12, 2021

गो फस्र्ट 32 घरेलू उड़ानें शुरू करेगी

नई दिल्ली, 12 नवंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। गो फस्र्ट एयरलाइन, जिसे पहले गोएयर के नाम से जाना जाता था, अपने घरेलू नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 32 नई उड़ानें शुरू करेगी।

एयरलाइन अपने घरेलू नेटवर्क में अमृतसर, सूरत, देहरादून और आइजोल को जोड़ेगी और ये हवाईअड्डे दिल्ली, मुंबई, श्रीनगर, बेंगलुरु, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ानों से जुड़े होंगे, जिससे क्षेत्रीय संपर्क बढ़ेगा।

एयरलाइन ने कहा कि नए स्टेशनों के जुड़ने से इसकी मजबूत नेटवर्क क्षमता और महानगरों और टियर क शहरों के बीच बढ़ी हुई कनेक्टिविटी, ग्राहकों को अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगी।

गो फस्र्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने कहा, हमें विश्वास है कि इन नए गंतव्यों के जुड़ने से न केवल हमारा नेटवर्क मजबूत होगा, बल्कि ग्राहकों को महानगरों और अन्य महत्वपूर्ण शहरों और उससे आगे के लिए सीधी कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…