Home व्यापार शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़ा
व्यापार - December 3, 2021

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़ा

मुंबई, 03 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के सामने आने के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को लेकर अनिश्चितता की स्थिति के बीच शुक्रवार को शुरुआती सौदे में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली दायरे में कारोबार कर रहा था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय में, रुपया डॉलर के मुकाबले चार पैसे की तेजी के साथ 74.98 पर खुला। यह 74.96 की शुरुआती ऊंचाई पर पहुंचा और इसने 75.01 के निचले स्तर को भी छुआ।

बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.02 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 96.16 पर पहुंच गया।

ओमीक्रोन की वजह से वृद्धि संबंधी चिंताओं के जन्म लेने और जोखिम को झेलने की क्षमता पर असर पड़ने के साथ पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में रुपये पर दबाव रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…