Home मनोरंजन दीया मिर्जा ने सौतेली बेटी संग नाइट सूट में किया लाजवाब डांस
मनोरंजन - January 11, 2022

दीया मिर्जा ने सौतेली बेटी संग नाइट सूट में किया लाजवाब डांस

मुंबई, 10 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दीया मिर्जा हसबैंड वैभव रेखी की बेटी समायरा के साथ एक बार फिर डांस करती दिखी हैं। दोनों नाइट सूट में बालकनी में एकसाथ अपने मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं।

समायरा दीया की सौतेली बेटी हैं, जो वैभव रेखी की फर्स्ट वाइफ सुनैना की बेटी हैं। दीया और समायरा की आपस में खूब जमती है और अक्सर इसकी झलक सोशल मीडिया पर भी नजर आती है। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही अंदाज कैप्चर हुआ है, जिसे देखकर आप दोनों की बॉन्डिंग का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।

डांस वीडियो में दीया और उनकी बेटी समायरा एक जैसे नाइट सूट में नजर आ रही हैं। दोनों घर की बालकनी में ट्रेंडिंग म्यूजिक पर ठुमके लगा रही हैं। इसे शेयर करते हुए दीया ने लिखा है- काश हम यूं ही साथ डांस करते रहें। वैसे तो दीया के इस वीडियो पर इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स ने कॉमेंट किया है, लेकिन वैभव रेखी की पहली वाइफ का कॉमेंट सबका ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो पर समायरा की मां सुनैना रेखी ने दीया और समायरा को टैग करते हुए कॉमेंट भी किया है और लिखा है- बहुत अच्छा लग रहा है, शानदार दिख रहे हो।’

बता दे कि दीया मिर्जा ने अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी के साथ 15 फरवरी 2021 को शादी की। दीया और वैभव दोनों तलाकशुदा हैं और यह दोनों की दूसरी शादी है, जिनसे उन्हें पिछले साल ही एक बेटा भी हुआ है। इस शादी को लेकर सुनैना ने खुलकर अपनी खुशी दुनिया के सामने जाहिर की थीं। सुनैना ने कहा था, ‘हां, मेरे एक्स-हस्बैंड ने दीया से शादी की है। मुझे कई मेसेज आ रहे हैं जिनमें लोग पूछ रहे हैं कि क्या मैं और समायरा ठीक हैं? सबसे पहले तो मैं आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि आप लोगों ने मुझे अपना समझा और चिंता दिखाई। उन्होंने खुशी जताई कि उनकी बेटी इस खास मौके का हिस्सा बन सकी।’

सुनैना ने यह भी कहा था, ‘हम बिल्कुल ठीक हैं। न सिर्फ ठीक हैं बल्कि मेरी बेटी बहुत एक्साइटेड है। मैंने कुछ वीडियोज देखे जिनमें वह फूल फेंक रही थी। हमारी मुंबई में कोई फैमिली नहीं है, ये अच्छी बात है कि अब मुंबई में उसकी फैमिली बढ़ गई है। परिवार में और लोगों का आना हमेशा अच्छा होता है। सुनैना ने कहा कि समायरा अपने माता-पिता की शादी में प्यार नहीं देख पाई। अब इस शादी में प्यार देखेगी ये खुशी की बात है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…