Home देश-दुनिया मुलायम की बहू अपर्णा आज हो सकती हैं भाजपा में शामिल

मुलायम की बहू अपर्णा आज हो सकती हैं भाजपा में शामिल

लखनऊ, 19 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं। भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुुधवार सुबह साढ़े दस बजे किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति को भाजपा में शामिल करने की मीडिया को जानकारी दी गयी है। सूत्रों के अनुसार इस बाबत आयाोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपर्णा यादव को भाजपा की सदस्यता दिला सकते हैं। अपर्णा मंगलवार को देर शाम ही लखनऊ से दिल्ली रवाना हुई थीं। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों के नामों का फैसला करने के लिये पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में होनी है। समझा जाता है कि भाजपा, अपर्णा को लखनऊ कैंट सीट से पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है। वह इस सीट पर सपा उम्मीदवार के रूप में पिछला चुनाव लड़ चुकी हैं। उन्हें भाजपा उम्मीदवार के रूप में रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले राज्य के दोनों प्रतिद्वंद्वी दलों सपा और भाजपा के बीच नेताओं के दलबदल के इस दौर में अपर्णा के भाजपा में शामिल होने को चुनावी राजनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है। हाल ही में भाजपा की योगी सरकार के तमाम मंत्रियों और विधायकों के सपा में शामिल होने से हुये सियासी नुकसान की भरपायी के लिये भाजपा ने सपा प्रमुख के घर में सेंधमारी करने की कोशिश के तहत अपर्णा को पार्टी में शामिल करने की पहल की है। अपर्णा, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पुत्र प्रतीक की पत्नी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…