Home देश-दुनिया देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा घटा

देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा घटा

नई दिल्लीए 28 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के कम होते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक दर्ज की गयी तथा संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी कमी आयी।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 119 मरीजों ने दम तोड़ा है और इसी के साथ अब तक महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या पांच लाख तेरह हजार 843 हो गयी है। इस दौरान 8013 मामले सामने आये हैंए जिन्हें शामिल करते हुये कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 29 लाख 24 हजार 130 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्य् एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिकए देश में अब तक कोरोना को मात दे चुके मरीजों की संख्या चार करोड़ 23 लाख 07 हजार 686 तक पहुंच गयी है। इनमें से 16ए765 पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के मामलों की गिरती संख्या के बीच सक्रिय मामले अब 102601 ही रह गये हैं।
पिछले 24 घंटों में देश में 4ए90ए321 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 177 करोड़ 50 लाख 86 हजार 335 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
देश में अभी सक्रिय मामलों की दर 0ण्24 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 98ण्56 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 1ण्20 प्रतिशत पर बरकरार है।
केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर हैए जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 3037 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 30745 रह गयी। वहीं 5499 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6401236 हो गयी हैए जबकि 16 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 65223 हो गया है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर हैए जहां इस अवधि में सक्रिय मामले 581 घटकर 11225 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 1361 लोग स्वस्थ हुएए जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7710376 हो गयी। इस महामारी से दो और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143697 हो गया।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 771 घटकर 6393 रह गये है। वहीं 1209 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3404611 हो गयी हैए जबकि एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38003 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 452 घटकर 6526 रह गयी है। इस दौरान 801 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3894333 हो गयी है। वहीं 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39936 पर पहुंच गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…