Home अंतरराष्ट्रीय जर्मनी ने पुरानी नीति में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए यूक्रेन की सैन्य मदद का फैसला किया

जर्मनी ने पुरानी नीति में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए यूक्रेन की सैन्य मदद का फैसला किया

वियनाए 28 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जर्मनी ने दुनिया को स्तब्ध करते हुएए यूक्रेन को टैंक रोधी हथियार और जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उसने युद्धग्रस्त क्षेत्र में हथियार का निर्यात नहीं करने की द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से चली आ रही अपनी विदेश नीति में ऐतिहासिक बदलाव का संकेत दिया है।

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने रविवार को संसद के विशेष सत्र में दिए भाषण में कहाए ष्ष्यह नयी वास्तविकता है।ष्ष् उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद जर्मनी द्वारा नाटकीय रूप से पहले की तुलना में अलग प्रतिक्रिया की जरूरत है।

बुंडस्टाग ;जर्मन संसदद्ध में शॉल्त्स ने कहाए ष्ष्राष्ट्रपति ;व्लादिमीरद्ध पुतिन द्वारा गत बृहस्पतिवार को यूक्रेन पर किए गए हमले ने नयी वास्तविकता उत्पन्न कर दी है ण्ण्ण्और यह वास्तविकता स्पष्ट उत्तर की मांग करती हैए हमने एक उत्तर दिया है। ष्ष्

उन्होंने कहा कि जर्मनी यूक्रेन को टैंक रोधी हथियार और जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भेज रहा है। जर्मन चांसलर ने कहा कि देश;जर्मनीद्ध अपने सैन्य बलों के लिए 100 अरब यूरो का विशेष कोष बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है और वह रक्षा पर खर्च बढ़ाकर जीडीपी का दो प्रतिशत करेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…