Home व्यापार हैदराबाद की फर्म से 30 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदेगा केंद्र
व्यापार - June 3, 2021

हैदराबाद की फर्म से 30 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदेगा केंद्र

नई दिल्ली, 03 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्र हैदराबाद की फर्म बॉयलोजिकल-ई से 30 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज की खरीद करेगा। गुरुवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। सौदे के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय फर्म को 1,500 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान करेगा तथा अगस्त-दिसंबर 2021 से निर्माता द्वारा वैक्सीन निर्माण और भंडार किया जाएगा। फिलहाल बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन के तृतीय चरण का क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है। बयान में कहा गया है कि बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित किया जा रहा वैक्सीन एक आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है और इसके अगले कुछ महीनों में उपलब्ध होने की संभावना है। बयान के मुताबिक राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने मेसर्स बायोलॉजिकल-ई के प्रस्ताव की जांच की और उसके अध्ययन के बाद अनुमोदन के लिए सिफारिश की गयी। बयान में कहा गया है कि मैसर्स बायोलॉजिकल-ई के साथ यह सौदा केंद्र सरकार की उस व्यापक पहल का हिस्सा है, जो स्वदेशी वैक्सीन निर्माताओं को अनुसंधान एवं विकास के लिए वित्तीय सहायता के जरिए प्रोत्साहित करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना और चांदी के भाव में बदलाव नहीं

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज क्रिसमस के मौके…