खाद्य तेलों में तेजी, दालों, अनाजों, चीनी के दाम स्थिर
नई दिल्ली, 03 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विदेशों में खाद्य तेलों में तेजी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में भी गुरुवार को इनके भाव चढ़ गये। वहीं, दालों, अनाजों और चीनी के दाम गत दिवस के स्तर पर पड़े रहे। तेल-तिलहन: वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा 109 रिंगिट उछलकर 4,201 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.92 सेंट चढ़कर 71.30 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। स्थानीय बाजार में आवक कम रहने से सोया तेल 220 रुपये और वनस्पति 219 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ। सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल और पाम ऑयलके भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना और चांदी के भाव में बदलाव नहीं
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज क्रिसमस के मौके…