Home व्यापार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख लिमये ने कहारू दूसरे कार्यकाल का इच्छुक नहीं
व्यापार - March 9, 2022

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख लिमये ने कहारू दूसरे कार्यकाल का इच्छुक नहीं

नई दिल्लीए 09 मार्च ;ऐजेंसी अशोक एक्सप्रेस। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विक्रम लिमये ने बुधवार को कहा कि वह शेयर बाजार में प्रमुख के पद पर एक और कार्यकाल के लिए प्रयास नहीं करेंगे। लिमये ने एक वक्तव्य में कहाए ष्ष्मैंने निदेशक मंडल को सूचित कर दिया है कि मैं दूसरा कार्यकाल पाने का इच्छुक नहीं हूंए अतरू मैं जारी प्रक्रिया में आवेदन नहीं करूंगाए इसमें हिस्सा नहीं लूंगा। मेरा कार्यकाल 16 जुलाई 2022 को समाप्त हो जाएगा।ष्ष्

उन्होंने कहाए ष्ष्मैंने बहुत कठिन दौर में संगठन का नेतृत्व किया और एनएसई को स्थिर तथा मजबूत करने और उसमें परिवर्तन लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। हमने नियंत्रणए शासनए प्रौद्योगिकीए नियामक प्रभावशीलता और व्यापार वृद्धि के मामले में लंबा सफर तय किया है।ष्ष्

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ;एनएसईद्ध ने नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद के लिए हाल में उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि लिमये को एक और कार्यकाल मिल सकता है लेकिन सेबी के नियमों के मुताबिक अगला कार्यकाल पाने के लिए उन्हें अन्य उम्मीदवारों से स्पर्धा करनी होगी। लिमये को एनएसई का प्रमुख जुलाई 2017 में बनाया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…