सलमान खान के जबरदस्त फैन हैं अहान शेट्टी
मुंबई, 28 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के पुत्र अहान शेट्टी का कहना है कि वह सलमान खान के जबरदस्त फैन हैं।
अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है।इसके बाद अहान जल्द ही साजिद नाडियाडवाला के साथ उनके अगले प्रोजेक्ट्स में भी नजर आएंगे। फिल्म
अहान शेट्टी ने बताया, “मैं सलमान का जबरदस्त फैन हूं और उनके प्रति मेरी दीवानगी बचपन से है।आपको हैरानी होगी, मैं बचपन मे अपने पापा सुनील शेट्टी की नहीं बल्कि सलमान खान की फिल्में देखता था। मैं पहली बार उनसे एयरपोर्ट पर मिला था। उस वक्त मैं काफी छोटा था और मेरा वो फैन मोमेंट मुझे आज तक याद है। सलमान खान की ऐसी कोई फिल्म नहीं, जो मैने न देखी हो।”
अहान शेट्टी ने कहा,“सलमान खान दूसरों से बहुत अलग हैं। वह सुपरस्टार है लेकिन स्टारडम उन पर कतई हावी नहीं है। वह बहुत सारे लोगों की मदद चुपचाप बिना दिखावे के करते हैं और मुझे सलमान खान का स्वैग बहुत पसंद है। मेरी बस यही ख्वाहिश है कि इंडस्ट्री में कभी मेरा फैंस के बीच सलमान खान जैसा स्वैग हो।”
लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह
नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…