Home खेल राशिद खान बने गुजरात टाइटंस के उपकप्तान, हार्दिक ने किया एलान
खेल - March 29, 2022

राशिद खान बने गुजरात टाइटंस के उपकप्तान, हार्दिक ने किया एलान

अहमदाबाद, 28 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। आईपीएल 2022 में दो नई टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हैं। गुजरात की टीम इनमें से एक है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अपना पहला मैच खेलने से पहले गुजरात की टीम ने राशिद खान को नई जिम्मेदारी दी है। उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है। अब हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में राशिद टीम की कप्तानी करेंगे। राशिद इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान रह चुके हैं। आईपीएल में राशिद अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात ने हार्दिक के साथ राशिद खान को भी 15 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था। ऐसे में राशिद को भी बड़ी जिम्मेदारी मिलना लाजिमी है।

हार्दिक ने किया एलान
लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले गुजरात की पूरी टीम साथ में प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान हार्दिक ने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ बातचीत शुरू करने से पहले बताया कि राशिद खान टीम के उपकप्तान हैं। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने तालियों के साथ टीम के फैसले का स्वागत किया। राशिद आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल हैं। सभी दिग्गज गेंदबाजों में उनका इकोनॉमी रेट सबसे कम है। राशिद खान कंजूसी से गेंदबाजी करने के अलावा साझेदारियां तोड़ने में भी माहिर हैं।

राशिद के पास कई लीग का अनुभव
अफगानिस्तान के राशिद खान आईपीएल के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश लीग, कैरिबियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं। राशिद के पास कई टीम के लिए टी-20 लीग खेलने का अनुभव है। उन्होंने कई दबाव वाले मैच खेले हैं और जीते भी हैं। ऐसे में हार्दिक को मुश्किल मैचों में राशिद का साथ मिलेगा। इसके अलावा शमी और ऋद्धिमान साहा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी हार्दिक की मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह

नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…