अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन पर लगाया नियम तोड़ने का आरोप, एक्टर ने किया ऐसे पलटवार
मुंबई, 10 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमिताभ बच्चन और अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रनवे 34′ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन ही फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसमें दोनों ही अभिनेता दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन अजय देवगन की पुरानी तस्वीर ट्वीट कर उनका मजाक उड़ाते नजर आए। लेकिन अयज देवगन भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने शहंशाह के इस ट्वीट का मजेदार जवाब दिया और अपना बदला ले लिया।
दरअसल, शनिवार को अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन की उनकी फिल्म ‘फूल और कांटे’ से एक फोटो शेयर की, जिसमें वे दो बाइक के बीच खड़े हैं और बैलेंस बनाते नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में अजय को ‘नियम तोड़ने’ वाला बताया और उन्हें ट्रोल करते नजर आए। बिग बी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘सर जी इनका रिकॉर्ड ही है नियम तोड़ने का। रंगे हाथों गिल्टी पाए गए हो अजय देवगन। अब क्या दोगे इसका जवाब।’
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट का जवाब अजय ने बहुत ही मजेदार अंदाज में दिया और अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों को इंप्रेस करते नजर आए। अजय ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ से उनकी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बाइक चला रहे हैं और धर्मेंद्र उनके कंधे पर बैठकर हार्मोनिका बजा रहे हैं। यह तस्वीर अजय ने शोले के फेमस गाने ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ से लिया। फोटो शेयर करते हुए अजय देवगन ने अमिताभ को छेड़ते हुए लिखा- ‘सर, ये आप कह रहे हैं।’
अमिताभ और अजय की ट्विटर पर चल रही इस मजेदार बातचीत ने नेटीजन्स को खूब एंटरटेन किया। यहां तक कि अभिनेता अभिषेक बच्चन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘हाहाहा… ये मजाक शानदार है।’ इनके अलावा एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा- ‘हमेशा की तरह कैप्टन विक्रांत अपने खेल में शीर्ष पर हैं।’ बतो दें कि रनवे 34 में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ रकुलप्रीत सिंह भी अहम भूमिका में है। जो ईद के मौके पर 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…