Home मनोरंजन डॉक्टर की जवाब सुन चौंकीं सारा अली खान, दिया ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन - April 11, 2022

डॉक्टर की जवाब सुन चौंकीं सारा अली खान, दिया ऐसा रिएक्शन

मुंबई, 10 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा मं् रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज वीडियो के जरिए अपनी फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुडे अपडेट साझा करती रहती हैं।

अब रविवार को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मजेदार बातचीत के दौरान अपने द्वारा किए सवाल को दौराने के लिए कहता है। वीडियो में सुना जा सकता है कि एक शाख्स एक्ट्रेस से कहता है, सारा नॉक-नॉक बोलो, जिसके बाद अभिनेत्री सवाल को दौराती हैं। जिसके बाद शाख्स कहता है, कल आना घर पर कोई नहीं। इस सबको सुनकर सारा एक दम से चौंक जाती हैं।

बता दें, सारा अली खान की इस वीडियो को डॉ सिद्धांत भार्गव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और वहीं, से एक्ट्रेस ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। बता दें, सारा अली खान इन दिनों अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ गुजरात में गैसलाइट की शूटिंग में व्यस्त थी। हाल ही में उन्होंने गुजरात के एक मंदिर दर्शन के दौरान की तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वो अभिनेता के साथ मंदिर परिसर में बैठी हुई दिख रही हैं। पवन कृपलानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सारा और विक्रांत के अलावा चित्रांगदा भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।

वहीं, बात अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में अभिनेता विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म महाभारत के योद्धा अश्वत्थामा पर आधरित होगी। इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों एक दूसरे के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं। अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था। इस फिल्म में सारा अली खान ने अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य रिंकू का किरदार निभाया है, जिसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हो जाती है। फिल्म को पिछले साल क्रिसमस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…