अगले कुछ वर्षों में हवाईअड्डा क्षेत्र में 1.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना: सिंधिया
मुंबई, 21 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आने वाले वर्षों के दौरान हवाईअड्डा क्षेत्र में 1.65 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।
उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने देश में 200 हवाईअड्डे शुरू करने का भी लक्ष्य रखा हैं।
कोविड-19 महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित होने के बाद विमानन क्षेत्र अब सुधार की राह पर है और घरेलू यात्री यातायात धीरे-धीरे महामारी के पूर्व स्तर पर पहुंच रहा है।
सिंधिया ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव में पूंजीगत व्यय या निवेश को लेकर कहा, ‘‘हमारे पास अगले चार वर्षों के दौरान केवल हवाईअड्डा क्षेत्र में 98,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।’’
उन्होंने कहा इस कुल राशि में से 25,000 करोड़ रुपये भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की तरफ से खर्च किये जायेंगे और 22,000 करोड़ के खर्च से हवाईअड्डों का विस्तार और नए टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र की कंपनियां हवाईअड्डा क्षेत्र में नए निवेश के तौर पर 67,000 करोड़ रुपये लगा सकती है।
प्रियांक खड़गे ने भाजपा पर घोटाले का लगाया आरोप
बेंगलुरु, 11 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कर्नाटक के आईटी एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्र…