शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 5.74 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रूस-यूक्रेन संकट के बीच वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख से शेयर बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 5.74 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। कारोबार के दौरान निवेशकों ने निचले स्तर पर लिवाली की, जिससे शेयर बाजार में मजबूती रही।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स गुरुवार को 874.18 अंक यानी 1.53 फीसदी उछलकर 57,911.68 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पांच दिन की गिरावट के बाद एक दिन पहले सेंसेक्स 574.35 अंक यानी 1.02 फीसदी उछला था।
इसके साथ शेयर बाजार में लगातार दो दिन की तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,74,427.92 करोड़ रुपये उछलकर 2,71,77,156.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
प्रियांक खड़गे ने भाजपा पर घोटाले का लगाया आरोप
बेंगलुरु, 11 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कर्नाटक के आईटी एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्र…