Home देश-दुनिया सांगानेर में दो युवकों से मारपीट को लेकर तनाव के बाद कर्फ्यू

सांगानेर में दो युवकों से मारपीट को लेकर तनाव के बाद कर्फ्यू

भीलवाड़ा, 05 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सांगानेर कस्बे में बुधवार रात को दो युवकों के साथ मारपीट को लेकर तनाव उत्पन्न होने के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी और कर्फ्यू लगा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सांगानेर और आसपास के कस्बे में इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किये गये हैं। बुधवार देर रात हुई मारपीट के बाद दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पूरी रात दौरा किया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि हालात अब काबू में हैं। गौरतलब है कि बीती रात सांगानेर कस्बे में करबला के नजदीक बैठे दो युवकों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की तथा पेट्रोल डालकर उनकी बाइक को आग लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि समुदाय विशेष के दो युवकों के साथ मारपीट की गई है। पुलिस का मानना है कि दोनो पक्षों में पुरानी रंजिश है और इसी को लेकर विवाद हुआ है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…