Home अंतरराष्ट्रीय ‘आत्महत्या’ की तरफ बढ़ रहा है हमारा मुल्क, पाकिस्तान को 3 हिस्सों में बांट देगा हिन्दुस्तान : इमरान खान

‘आत्महत्या’ की तरफ बढ़ रहा है हमारा मुल्क, पाकिस्तान को 3 हिस्सों में बांट देगा हिन्दुस्तान : इमरान खान

इस्लामाबाद, 02 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अपने बयानों से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने दावा किया है कि सरकार सही फैसले नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में पकिस्तान की बेहद खराब हो जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भविष्य में पाकिस्तान तीन हिस्सों में बंट जाएगा। पूर्व पीएम इमरान के अनुसार पकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चूका है। उन्होंने कहा कि अगर ‘सही निर्णय’ नहीं लिए गए तो उनका देश ‘आत्महत्या’ की तरफ बढ़ रहा है। पकिस्तान के एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान इमरान खान ने कहा, ‘यहां वास्तविक समस्या पाकिस्तान की सरकार की है। अगर सही निर्णय नहीं लिए जाते हैं तो मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि वो खत्म हो जाएंगे। सबसे पहले हमारी सेना बर्बादी की तरफ जाएगी। ये सरकार जब से आई है तब से रुपया और स्टॉक मार्केट गिर रहा है। हर तरफ अफरा-तफरी है।’ इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने पकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि एक बार अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाने पर देश डिफ़ॉल्ट हो जाएगा। उनके मुताबिक ऐसे में दुनिया पाकिस्तान से परमाणु निरस्त्रीकरण की ओर बढ़ने के लिए कहेगी, जैसा कि यूक्रेन ने 1990 के दशक में किया था। इमरान खान ने दावा करते हुए कहा कि, ‘विदेश में भारत के थिंकटैक बलूचिस्तान को अलग करने पर विचार कर रहे हैं, ये उनकी योजना है, इसलिए मैं दबाव डाल रहा हूं।’ मिली जानकारी के अनुसार इमरान खान ने ये दावा किया कि पाकिस्तान की गठबंधन सरकार हर तरह से अमेरिका को खुश करने की कोशिश करेगी। उन्होंने दलील दी कि पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने हमेशा अमेरिका, भारत और इज़राइल का गठजोड़ बनाने के लिए काम किया है। उनकी (सरकार) योजना पाकिस्तान को मजबूत करने की नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया कि भारत उन्हें सत्ता में पसंद नहीं करता क्योंकि वह एक स्वतंत्र विदेश नीति चाहते थे। टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान इमरान खान के बयान की निंदा करते हुए पीएमएल-एन के नेता तलाल चौधरी ने कहा कि केवल मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ही इस तरह से बात कर सकता है। एक स्थानीय न्यूज़ से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘अब इमरान खान के खिलाफ कार्रवाई करने का समय आ गया है, सुप्रीम कोर्ट ने आजादी मार्च में अपने आदेश के उल्लंघन के संबंध में रिपोर्ट मांगी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि संस्थान भी उनके खिलाफ अपनी भूमिका निभाएंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…